12 SEPT 2025
Photo: Instagram @sanjurathod07
'गुलाबी साड़ी' और 'शेकी शेकी' गाने से लाइमलाइट में आए मराठी सिंगर संजू राठौड़ हर किसी के फेवरेट बने हुए हैं. उनका हर गाना हिट होता है.
Photo: Instagram @sanjurathod07
आज बड़े स्टार बन चुके संजू के लिए इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. मराठी पॉप म्यूजिक को ग्लोबल लेवल पर ले जाने वाले संजू ने अपने स्ट्रगल पर बात की है.
Photo: Instagram @sanjurathod07
जूम संग बातचीत में संजू ने बताया एक वक्त उनके पास रहने को घर नहीं था. 15 दिन उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सिर्फ 1 कंबल के साथ गुजारे थे.
Photo: Instagram @sanjurathod07
वो कहते हैं- मैं कर्ज में डूबा हुआ था. मैं मुंबई में बिना पैसों के आया था. मैं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर 15 दिनों तक 1 ही कंबल के साथ सोया था.
Photo: Instagram @sanjurathod07
मैंने अपना फोन खो दिया था. मैं बिना मोबाइल के करीब 5-6 महीने तक रहा था. मैंने म्यूजिक बनाने के लिए पैसे उधार लिए थे. दोस्तों और परिवारवालों से लोन लिया. ताकि वीडियो बना पाए.
Photo: Instagram @sanjurathod07
संजू ने बताया कि इन गानों को वो हर साल गणपति महोत्सव के दौरान रिलीज करते थे. जब यूट्यूब का ज्यादा बज नहीं था तब भी उनके गानों पर 10-15 मिलियन व्यूज आते थे.
Photo: Instagram @sanjurathod07
जब उनके वीडियो वायरल हुए तो लोग सोचते थे वो ढेर सारा पैसा कमाते होंगे. लेकिन रियलिटी में संजू भारी कर्ज को चुकाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे.
Photo: Instagram @sanjurathod07
उन्होंने बताया कि जब घर पर लोग अपना पैसा वापस मांगने आते थे, उन्हें खूब गालियां देते थे. वो छत पर या वॉटर टैंक के पीछे छिप जाते थे.
Photo: Instagram @sanjurathod07
संजू धनबाद के छोटे से गांव में पैदा हुए थे. वहां ना कोई इंटरनेट था, ना ही कोई म्यूजिक टीचर. उन्होंने कभी नहीं सोचा था वो इतना बड़ा नाम बनाएंगे.
Photo: Instagram @sanjurathod07
वो मैकेनिकल स्टूडेंट हैं. जब उनका पहली बार दिल टूटा था. उन्होंने अपने दर्द को लिखना शुरू किया. 2017 में कॉलेज छोड़ सिंगिंग में करियर बनाने मुंबई आए थे.
Photo: Instagram @sanjurathod07
कभी किराए पर रहे. कभी दोस्तों के साथ. संजू का अच्छा काम देखकर एक प्रोड्यूसर ने उन्हें ब्रेक दिया. उनके हिट ट्रैक में 'चमिया' और 'स्टाइल मारते' शामिल हैं.
Photo: Instagram @sanjurathod07