21 Sep 2025
Photo: Instagram @sethsanjeev
टीवी इंडस्ट्री के दो पॉपुलर चेहरे लता सभरवाल और संजीव सेठ, रियल लाइफ हसबैंड-वाइफ थे, लेकिन शादी के 15 साल बाद दोनों अलग हो चुके हैं.
Photo: Instagram @sethsanjeev
कुछ महीने पहले लता ने एक पोस्ट में फैन्स को ये बताया था कि वो और संजीव अलग हो चुके हैं, लेकिन बच्चे की परवरिश वो दोनों मिलकर करेंगे.
Photo: Instagram @sethsanjeev
संजीव सेठ हाल ही में एक इवेंट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने तलाक की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा- ये बहुत पर्सनल बात है.
Photo: Instagram @sethsanjeev
मैं इसपर क्या कहूं. दुखद है जो कुछ भी हुआ, शायद यही हमारी किस्मत में होना लिखा था. और इसके बारे में मैं क्या ही कहूं. मैं आगे कॉमेंट नहीं करना चाहता हूं इसपर.
Photo: Instagram @sethsanjeev
बता दें कि संजीव की लता के साथ दूसरी शादी थी. अभी के लिए संजीव अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. इसके अलावा इनका यूट्यूब चैनल भी है.
Photo: Instagram @sethsanjeev
इस चैनल पर संजीव, कई फूड वीडियोज अपलोड करते हैं. खाने-पीने की जगह का रिव्यू करते नजर आते हैं. फैन्स के बीच सुर्खियों में रहते हैं.
Photo: Instagram @sethsanjeev
वहीं, अगर लता की बात करें तो वो शोबिज को अलविद कह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. अक्सर फैन्स से अपने दिल की बात करती दिखाई देती हैं.
Photo: Instagram @sethsanjeev