Viral Photos: मशहूर एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी, इतने बड़े हो गए संजय दत्त के जुड़वां बच्चे

24 AUG 2025

Photo: Instagram @gia_manek, Yogen Shah

खुश हो जाइए...क्योंकि हम फिर से हाजिर हो गए हैं आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर. तो आइए देखते हैं इस बार किन सितारों की फोटोज इंटरनेट पर छाई रहीं. 

देखें वायरल Photos

Photo: Instagram @sabakhan_ks

'बिग बॉस 12' फेम सबा खान ने शादी कर ली है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर शादी की फोटोज शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी. शादी के लाल जोड़े में वो काफी प्यारी लगीं. 

Photo: Instagram @sabakhan_ks

गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पति दीपक चौहान संग कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर किए. दोनों एक दूजे की बांहों में नजर आए. 

Photo: Instagram @artisingh5

दिशा वकानी उर्फ दयाबेन की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वो पति संग महायज्ञ करती दिखीं. दिशा संग उनके दोनों बच्चे भी दिखाई दिए. उनके बदले लुक की खूब चर्चा हो रही है. 

Photo: Screengrab

टीवी की 'गोपी बहू' यानी जिया मानेक शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैंस को शादी की गुडन्यूज दी.

Photo: Instagram @gia_manek

संजय दत्त और मान्यता के जुड़वां बच्चे शाहरान और इकरा दत्त काफी बड़े हो गए हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. 

Photo: Yogen Shah

संजय दत्त के बच्चों का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. 

Photo: Yogen Shah

एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने हाल ही में दुबई में बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Photo: Instagram @nikki_tamboli

दुबई वेकेशन पर निक्की बिकिनी में टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं. निक्की अरबाज की बांहों में रोमांटिक होती दिखाई दीं. दोनों की सिजलिंग पूल फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं.

Photo: Instagram @nikki_tamboli