20 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
हूबहू संजय दत्त की तरह दिखता है बेटा शहरान, लुक्स देख यूजर बोले- स्टार है बावा
छा गया संजय का बेटा
बॉलीवुड सेलेब्स से ज्यादा स्टार किड्स आजकल लाइमलाइट बटोरने में आगे रहते हैं, इस लिस्ट में अब संजय दत्त के बेटे का नाम भी शामिल हो गया है.
संजय दत्त का बेटा शहरान दत्त हाल ही में पैपराजी के कैमरे में कैद हुआ. बेटे को देख हर किसी को एक्टर के जवानी के दिनों की याद आ गई.
संजय दत्त और मान्यता दत्त के बेटे शहरान अब काफी बड़े हो गए हैं और दिखने में बहुत ही हैंडसम नजर आते हैं.
शहरान हूबहू अपने पापा के पुराने लुक को कैरी किए हुए दिखाई दिए, वैसा ही चेहरा, वैसे ही लंबे बाल.
शहरान को देख हर किसी की नजर ठहर गई. उनकी फोटो और वीडियो देखते ही देखते ही वायरल हो गई.
यूजर्स ने भी तारीफों के पुल बांधने में देरी नहीं की. उनकी फोटोज देख हर कोई हैरान नजर आया.
एक यूजर ने लिखा- ये बावा का बच्चा है, किसी आंडू पांडू का नहीं. बिल्कुल पापा की तरह स्टार है.
वहीं कई यूजर को संजय के बच्चों को देख उनकी दादी नरगिस की याद आ गई. एक यूजर ने कहा- बिल्कुल नरगिस जैसे लग रहे हैं.
संजय फैमिली डिनर के लिए बाहर निकले थे और इस दौरान परिवार के साथ वह बहुत ही कूल अंदाज में नजर आए.
ये भी देखें
MMS कॉन्ट्रोवर्सी के बीच सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं इंफ्लुएंसर, लिया आशीर्वाद, Photos
आमिर की बेटी ने मनाई एनिवर्सरी, पति ने किया ऐसा काम, बोलीं- 40 साल के आदमी से शादी...
करोड़पति BF ने ड्रीमी अंदाज में पहनाई रिंग, बांहों में लेकर किया Liplock, इमोशनल हुई हसीना
Top News: 21 साल की अशनूर ने बनाया आलीशान घर, 'स्पिरिट' में प्रभास का इंटेंस लुक