11 Feb, 2023
डांस फ्लोर पर एक्साइटेड हुए संजय दत्त, मान्यता को खींच कर किया रोमांस, हो रहे ट्रोल
मान्यता संग रोमांटिक हुए संजय
संजय दत्त और मान्यता दत्त 11 फरवरी को अपनी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया पर संजय दत्त के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में संजय दत्त और मान्यता 'तुम साथ हो जब अपने' गाने पर रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं.
डांस फ्लोर पर जिस तरह से संजय दत्त ने मान्यता के साथ डांस किया वो यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आया.
यूजर्स ने संजय दत्त के बारे में बात करते हुए लिखा कि इतनी तेजी से खींच कर कौन डांस करता है.
वहीं किसी ने ये भी कहा संजय दत्त ने कुछ ज्यादा ही ड्रिंक कर ली है.
दूसरी ओर कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो संजय दत्त और मान्यता के रोमांटिक डांस पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं.
फैंस मान्यता दत्त और संजय दत्त को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई देते भी नजर आए.
खैर, ये सब तो चलता रहता है. हमारी ओर संजय दत्त और मान्यता दत्त को हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी.
ये भी देखें
विजय ने रोम में होने वाली दुल्हनिया रश्मिका संग मनाया न्यू ईयर? फोटो देख सरप्राइज फैन्स
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...
नए साल पर ईशा देओल को सताई पापा धर्मेंद्र की याद, भाई बॉबी ने ऐसे किया रिएक्ट
'धुरंधर' ने बनाए रिकॉर्ड, दीपिका ने बनाया मोदक, न्यूयॉर्क में रणवीर संग मनाया जश्न