बिजनेसमैन बने संजय दत्त, बाकी के सेलेब्स की तरह 'मोटा पैसा' किया इनवेस्ट, खोला रेस्टोरेंट

11 Sep 2025

Photo: Screengrab

बॉलीवुड एक्टर और फैन्स के फेवरेट विलन संजय दत्त, बिजनेसमैन बन चुके हैं. एक्टर ने खुद का मुंबई में रेस्टोरेंट खोला है.

संजय ने खोला रेस्टोरेंट

Photo: Instagram @duttsanjay

इस रेस्टोरेंट की चर्चा फैन्स के बीच काफी ज्यादा हो रही है. संजय दत्त का ये रेस्टोरेंट फाइन डाइनिंग के लिए मशहूर होने वाला है. 

Photo: Instagram @duttsanjay

संजू बाबा का ये पहला रेस्टोरेंट है जो उन्होंने ओपन किया है. लग्जरी कल्नरी एक्स्पीरियंस इसमें फैन्स जाकर ले सकते हैं. 

Photo: Instagram @duttsanjay

इंटीरियर की बात करें तो ये येलो लाइट्स पर बेस्ड है. बार काउंटर बहुत ही शानदार तरह से बनाया गया है, जिसमें सिर्फ वाइन की बोटलें रखी नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram @duttsanjay

देखा जाए तो संजय ने भी इनवेस्टमेंट का वही फंडा अपनाया है जो बाकी के सेलेब्स अपना रहे हैं. फूड लवर्स के लिए संजय का रेस्टोरेंट नया स्पॉट हो सकता है. 

Photo: Instagram @duttsanjay

मेन्यू में कुछ ड्रिंक्स भी हैं, जो लिकर के साथ मिक्स करके सर्व की जा रही हैं. कटलरी को फ्लूटेड ग्लास स्टाइल में रखा गया है. ग्रीन, महरून और बेज कलर का फर्नीचर है. 

Photo: Instagram @duttsanjay

वेज और नॉन वेज दोनों ही तरह की क्यूजीन्स यहां सर्व होंगी. इसके अलावा जो लोग इटैलियन खाने के शौकीन हैं, वो यहां का स्पेगेटी पास्ता और पिज्जा ट्राय कर सकते हैं. 

Photo: Instagram @duttsanjay

संजय दत्त ने पूरे रेस्टोरेंट की एक झलक फैन्स के साथ शेयर की है. इसमें लग्जरी एक्स्पीरियंस अगर आपको लेना हो तो रेस्टोरेंट ट्राय करने जा सकते हैं.  

Photo: Instagram @duttsanjay

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की फिल्म 'धुरंधर' आने वाली है जो इसी साल रिलीज होगी. इसके अलावा आने वाले साल में काफी फिल्में पाइपलाइन में हैं. 

Photo: Instagram @duttsanjay