11 Sept 2025
Photo: Screengrab
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर के बारे में बात की.
Photo: Instagram/@netflix_in
संजय दत्त के साथ शो पर सुनील शेट्टी भी पहुंचे थे. दोनों का ब्रोमांस भी फैंस को देखने मिला. शो के दौरान, संजय ने बताया कि कैसे 2018 में एक महिला फैन ने उनके नाम अपनी प्रॉपर्टी कर दी थी.
Photo: Instagram/@netflix_in
संजय ने कहा, 'मुझे पुलिस स्टेशन से कॉल आया था और उन्होंने मुझसे मिलने को कहा. मैंने सोचा- अब मैंने क्या कर दिया. उन्होंने मुझसे कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है. आपके लिए सरप्राइज है.'
Photo: Screengrab
'उन्होंने मुझे बताया कि एक महिला का देहांत हो गया है और वो अपनी पूरी प्रॉपर्टी मेरे नाम कर गई है. मैंने चेक किया. साउथ बॉम्बे में उनकी कुछ बिल्डिंग थीं. वो लगभग 150 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी होगी.'
Photo: Screengrab
संजय ने आगे बताया, 'मैंने कहा देखिए मैं उस महिला को नहीं जनता. वो कोई फैन रही होगी. मेरा उसकी प्रॉपर्टी पर कोई हक नहीं है. मैंने उसके परिवार को प्रॉपर्टी दे दी थी, इस शर्त पर कि उसका ढंग से ख्याल रखा जाएगा.'
Photo: Screengrab
साल 2018 में निशा पाटिल नाम की एक महिला का निधन बीमारी के चलते हुआ था. उन्होंने संजय के नाम अपनी प्रॉपर्टी छोड़ी थी, जिसे एक्टर के वकील ने महिला के परिवार को ट्रांसफर करवा दिया था.
Photo: Screengrab