जब जेल में थे संजय दत्त, कैसे बड़ी बेटी त्रिशाला ने झेला दर्द? कहा था- पब्लिक में रोना...

6 सितंबर 2025

Photo: Instagram/@trishaladutt

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त लाइमलाइट से दूर रहती हैं. न्यूयॉर्क में बसी हुईं त्रिशाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

संजय को लेकर बेटी ने क्या कहा?

Photo: Instagram/@trishaladutt

हाल ही में त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने परिवार की इमेज बनाए रखने के बजाए मेंटल हेल्थ को चुनने पर बात की थी. ये पोस्ट काफी वायरल भी हुई.

Photo: Instagram/@trishaladutt

अब त्रिशाला का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पिता संजय दत्त के जेल जाने पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि पिता के जेल में रहने का क्या असर उनपर हुआ था.

Photo: Instagram/@trishaladutt

त्रिशाला ने बताया था कि वो पिता को जेल में पत्र लिखाकर भेजा करती थीं. उन्होंने कहा था, 'जब वो जेल गए तो मुझे समझ आ गया था कि मैं अगले 2-3 सालों तक उनसे रोज बात तो नहीं कर पाऊंगी.'

Photo: Instagram/@trishaladutt

'मैंने समझा कि बड़े होने का वक्त आ गया है. मैं दुखी थी, लेकिन मुझे अपने और अपने परिवार के लिए ताकतवर बने रहना था.' त्रिशाला ने बताया था कि उस वाकये ने इमोशनली उन्हें तोड़ दिया था. लेकिन वो पहले से ताकतवर इंसान बनकर उभरीं.

Photo: Instagram/@trishaladutt

उन्होंने कहा था, 'मैं अब बच्ची नहीं रही. और मुझे लगता है कि कुछ लोग ये बात भूल जाते हैं. वो चाहते हैं कि मैं पब्लिक में रोऊं. क्योंकि सभी ने मुझे बड़े होते हुए देखा है. लेकिन अब मैं वैसी नहीं रही.'

Photo: Instagram/@trishaladutt

त्रिशाला ने बताया था कि वो कभी अपने पिता के नाम का फायदा नहीं उठाना चाहती थीं. उन्हें दूसरे स्टार किड्स की तरह नहीं बनना. त्रिशाला का कहना था कि वो खुद की मेहनत से आगे बढ़ने वाले लोगों की इज्जत करती हैं.

Photo: Instagram/@trishaladutt