9 Sep 2025
Photo: Instagram @duttsanjay
संजय दत्त इंडस्ट्री के एक ऐसे स्टार हैं, जिनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा से ही चर्चा में बनी रही है.
Photo: Instagram @duttsanjay
लॉकडाउन के दौरान संजय दत्त को लंग्स कैंसर (फेफड़ों का कैंसर) हो गया था. वो वक्त संजय दत्त और उनके परिवार के लिए काफी चैलेंजिंग था. तब ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने उनकी मदद की थी.
Photo: Instagram @duttsanjay
रणवीर इलाहाबादिया संग एक पुराने इंटरव्यू में संजय दत्त ने उस मुश्किल वक्त के बारे में बात की थी. संजय दत्त ने कहा था- लॉकडाउन का नॉर्मल दिन था. मैं जब सीढ़ियां चढ़ा तो मेरी सांस फूलने लगी थी.
Photo: Instagram @duttsanjay
'मैं सांस नहीं ले पा रहा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है, तो फिर मैंने अपने डॉक्टर को कॉल किया. X-RAY में पता चला कि मेरा आधे से ज्यादा फेफड़ों में पानी भर चुका था.'
Photo: Instagram @duttsanjay
'डॉक्टर्स को पानी बाहर निकालना पड़ा था. सभी को लग रहा था कि वो टीबी है. मगर वो कैंसर निकला.'
Photo: Instagram @duttsanjay
संजय दत्त ने बताया था कि उन्हें कैंसर की बीमारी के बारे में बताना उनके परिवार का लिए बहुत मुश्किल था. उनकी बहन ने इस बारे में उन्हें बताया था. तब उन लोगों ने उस सिचुएशन को हैंडल करने के बारे में प्लानिंग करनी शुरू कर दी थी.
Photo: Instagram @duttsanjay
संजय दत्त ने कहा था- मैं उस वक्त करीब 2-3 घंटों से ज्यादा देर तक रोया था, क्योंकि मैं अपने बच्चों, अपनी पत्नी, अपनी जिंदगी और बाकी चीजों के बारे में सोच रहा था. मैंने कहा कि अब मुझे कमजोर नहीं पड़ना.
Photo: Instagram @duttsanjay
संजय दत्त ने ये भी बताया था कि उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने की हिम्मत जुटाई. अमेरिका की वीजा रिजेक्ट होने पर राकेश रोशन ने डॉक्टर ढूंढने में उनकी मदद की थी. उन्होंने फिर दुबई में इलाज कराया था.
Photo: Instagram @duttsanjay
संजय दत्त ने कहा था- मुझे बताया गया था कि मेरे बाल उड़ जाएंगे, उल्टियां होंगी, तो मैंने कहा था कि मुझे कुछ नहीं होगा. मेरे बाल भी नहीं उड़ेंगे, मुझे उल्टियां भी नहीं होंगी. मैं बेड पर भी नहीं पड़ूंगा.
Photo: Instagram @duttsanjay
'मैंने कीमोथेरेपी कराई और वापस आकर मैं 1 घंटे तक बाइक पर बैठा, मैंने साइकिल चलाई. मैं हर कीमो सेशन के बाद ऐसा करता था. मैं दुबई कीमो कराने जाता था. फिर वहां से बैडमिंटन कोर्ट जाकर 2-3 घंटे खेलता था.'
Photo: Instagram @duttsanjay