9 Sep 2025
PHOTO: Instagram @anayabangar
अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फ़ॉल का शानदार आगाज हो चुका है. शो शुरू हुए महज तीन दिन हुए हैं, लेकिन हर ओर इसकी चर्चा होने लगी है.
PHOTO: Instagram @anayabangar
अशनीर ग्रोवर के शो में पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे 'जो अब लड़की बन चुके' अनाया बांगड़ ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है.
PHOTO: Instagram @anayabangar
शो में आने के बाद अनाया लाइफ को लेकर कई सारी बातों का खुलासा कर रही हैं. आकृति नेगी संग बातचीत में उन्होंने लड़की बनने के बाद आए बदलावों पर बात की.
PHOTO: Instagram @anayabangar
आकृति ने उनसे पूछा कि आप कंटेंट बनाती हो. इस पर अनाया ने कहा कि हां लेकिन उसमें मैं सब सच ही बोलती हूं.
PHOTO: Instagram @anayabangar
सवाल पर आकृति ने पूछा कि सोशल मीडिया पर अच्छा सपोर्ट मिलता है? अनाया कहती हैं कि जितनी नफरत मुझे कमेंट सेक्शन में मिलती है, उतना ही प्यार मुझें मैसेज सेक्शन में मिलता है.
PHOTO: Instagram @anayabangar
अनाया कहती हैं कि अब तक मुझे 30 से 40 हजार शादी लिए के रिश्ते आ चुके हैं. अनाया के खुलासे से आकृति शॉक हो जाती हैं.
PHOTO: Instagram @anayabangar
बता दें कि अनाया को पहले आर्यन बांगड़ के तौर पर जाना जाता था. लेकिन जेंडर बदलकर उन्होंने अपनी नई पहचान बनाई. अनाया पेशे से क्रिकेटर और मॉडल हैं.
PHOTO: Instagram @anayabangar