10 Sep 2025
PHOTO: Instagram @anayabangar
'राइज एंड फॉल' शो शुरू हुए महज चार दिन हुए हैं, लेकिन हर ओर शो की चर्चा होने लगी हैं. शो में संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगड़ बतौर कंटेस्टेंट छाई हुई हैं.
PHOTO: Instagram @anayabangar
लेटेस्ट एपिसोड में अनाया ने फेमस क्रिकेटर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अनाया बताती हैं कि फेमस क्रिकेटर ने मुझे अपनी वैसी तस्वीरें भेजी थीं.
PHOTO: Instagram @anayabangar
वो बिना कपड़ों के था. अनाया की बात सुनकर आकृति नेगी शॉक रह जाती हैं.
PHOTO: Instagram @anayabangar
अनाया कहती हैं कि उस क्रिकेटर को पूरी दुनिया जानती है और उसने मुझे अपनी न्यूड फोटोज भेजी. अब समझ जाओ वो कैसी तस्वीरें होंगी.
PHOTO: Instagram @anayabangar
इससे पहले अनाया ने खुलासा किया था कि जेंडर चेंज के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें नफरत दी. वहीं कई लोगों ने प्यार दिया.
PHOTO: Instagram @anayabangar
अनाया को इंस्टाग्राम मैसेज में अब तक 40 हजार से ज्यादा मैरिज प्रपोजल आ चुके हैं.
PHOTO: Instagram @anayabangar
बता दें कि अनाया बांगड़ को पहले आर्यन बांगड़ के तौर पर जाना जाता था. लेकिन उन्होंने जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन सर्जरी करवा कर अपनी नई पहचान बनाई.
Video: Instagram @anayabangar