शोएब की तीसरी शादी पर सानिया ने तोड़ी चुप्पी, कंफर्म किया तलाक, मांगी प्राइवेसी

21 JAN 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. एक्ट्रेस सना जावेद संग उन्होंने निकाह किया है.

सानिया का पहला रिएक्शन

सानिया संग तलाक की खबरों के बीच शोएब का नई दुल्हन लाना फैंस को सरप्राइज कर गया है.

अब मिर्जा फैमिली और टीम सानिया ने ऑफिशियल बयान पोस्ट कर शोएब की शादी पर रिएक्ट किया है.

सानिया की बहन अनम मिर्जा ने इंस्टा स्टोरी पर ये पोस्ट शेयर किया है. इसमें लिखा है- सानिया ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक की नजरों से दूर रखा है.

हालांकि आज उन्हें ये जरूरत महसूस होती है कि वो लोगों को बताएं कि शोएब और उनका कुछ महीनों पहले ही तलाक हो गया था.

सानिया एक्स हसबैंड शोएब को उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देती हैं. ये सानिया की जिंदगी का नाजुक पीरियड है.

हम सभी शुभचिंतकों और फैंस से अपील करते हैं वो अटकलों में शामिल होने से बचें और प्राइवेसी का सम्मान करें.

सानिया और शोएब की शादी 2010 में हुई थी. शादी के 8 साल बाद सानिया ने बेटे इजहान को जन्म दिया था.

शोएब से अलग होने के बाद सानिया का बेटा उनके साथ रहता है. इजहान अब 5 साल के हैं.

Read Next