टेनिस कोर्ट पर फराह संग सानिया म‍िर्जा ने बनाई रील, 'ठुमक-ठुमक' गाने पर नाचीं

24 Sep 2025

Photo: Instagram @mirzasaniar

सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए ट्रेंड वायरल रहते हैं. अब लेटेस्ट ट्रेंड का हिस्सा फराह खान और सानिया मिर्जा भी बन गई हैं. 

सानिया-फराह की मस्ती

Photo: Instagram @mirzasaniar

सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फराह खान संग डांस करते हुए एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. 

Video: Instagram @mirzasaniar  

सानिया मिर्जा और फराह खान सिंगर नेहा भसीन के वायरल सॉन्ग 'जूती मेरी' पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. फराह और सानिया ने एक साथ सिंक में कमर मटकाई. 

Photo: Instagram @mirzasaniar

फराह खान को तो डांस करते हुए हर किसी ने देखा है. मगर सानिया मिर्जा को यूं ठुमके लगाता देख फैंस घायल हो गए हैं. फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

Photo: Instagram @mirzasaniar

ट्रैक पैंट और टी-शर्ट पहने सानिया का स्पोर्टी लुक देखने लायक है. वेस्टर्न लुक में सानिया का देसी गाने पर डांस काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. 

Photo: Instagram @mirzasaniar

सानिया ने डांसिंग वीडियो शेयर करके हुए कैप्शन में लिखा- मैं जब उनसे पिकलबॉल खेलने को कहती हूं तो यही होता है. 

Photo: Instagram @mirzasaniar

कमेंट सेक्शन में सानिया और फराह की तारीफें करते लोग थक नहीं रहे हैं. गौहर खान ने लिखा- फराह और सानिया क्यूटीज. नीति मोहन ने लिखा- बेस्ट. फैंस भी सानिया के लटकों-झटकों पर दिल हार बैठे हैं. 

Photo: Instagram @mirzasaniar

बता दें कि फराह खान और सानिया मिर्जा एक दूजे संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों जब भी साथ आती हैं धमाका कर देती हैं. 

Photo: Instagram @mirzasaniar