15 NOV 2025
Photo: Instagram @izhaan.mirzamalik
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सानिया ने अपने यूट्यूब टॉक शो 'सर्विंग इट अप विद सानिया' में निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं.
Photo: Instagram @izhaan.mirzamalik
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान संग बातचीत करते हुए सानिया ने बताया कि क्रिकेटर शोएब मलिक संग तलाक के बाद उन्हें पैनिक अटैक आए थे. वो कांप रही थीं, तब फराह ने उन्हें संभाला था.
Photo: Screengrab
सानिया ने ये भी बताया कि एक सिंगल मदर होना कितना मु्श्किल है. इसके अलावा उन्होंने पहली बार ये भी बताया कि तलाक का उनके बेटे पर क्या असर पड़ा है.
Photo: Instagram @izhaan.mirzamalik
सानिया से बात करते हुए फराह खान बोलीं- तलाक के बाद चीजों को कितना भी नॉर्मल कर लो, लेकिन बच्चों पर इसका फर्क जरूर पड़ता है.
Photo: Instagram @izhaan.mirzamalik
इसपर सानिया बोलीं- पति-पत्नी के बीच के इश्यू से बच्चे पर फर्क पड़ता ही है. अब ये आपको चुनना पड़ता है कि बच्चे के लिए कौन सी सिचुएशन ज्यादा बेहतर है.
Photo: Instagram @izhaan.mirzamalik
'अगर बच्चा दो लोगों को लगातार एक साथ परेशान देख रहा है तो फिर आपको फैसला करना ही पड़ता है.'
Photo: Instagram @izhaan.mirzamalik
'लेकिन अगर कोई ये सोचता है कि वो बच्चे के सामने झूठ बोलेगा तो वो बेवकूफी है, क्योंकि बच्चे समझ ही जाते हैं कि कोई तो दिक्कत है.' सानिया ने जिस तरह मुश्किल वक्त में खुद को स्ट्रॉन्ग रखा, फराह ने उनके जज्बे की तारीफ की.
Photo: Instagram @izhaan.mirzamalik
सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग शादी रचाई थी. इस शादी से उनका एक बेटा भी है. मगर साल 2023 में सानिया ने शोएब संग तलाक का ऐलान कर दिया था.
Photo: Instagram @izhaan.mirzamalik