एक्ट्रेस ने लगाए धोखेबाजी के इल्जाम! सफाई दे-देकर थका पति, फूटा गुस्सा- मेरी जिंदगी...

18 SEPT 2025

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

रेसलर से एक्टर बने संग्राम सिंह ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रही खटपट पर फिर बात की है. उन्होंने पत्नी पायल रोहतगी को लेकर चल रही अफवाहों पर क्लेरिफिकेशन दिया. 

संग्राम का फूटा गुस्सा

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

संग्राम ने न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए इन खबरों को सख्ती से खारिज किया और कहा कि उनका नाम बेवजह पब्लिसिटी के लिए घसीटा जा रहा है. 

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

संग्राम ने ये भी साफ कर दिया कि निकिता रावल उनकी दोस्त भी नहीं हैं और वे सिर्फ एक बार काम के सिलसिले में मिले थे.

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

संग्राम ने कहा- मेरा नाम इस तरह की पब्लिसिटी में बिना वजह लिया जा रहा है. मेरा इन चीजों से कोई लेना-देना नहीं है. हम सिर्फ प्रोफेशनल दोस्त हैं, पर्सनल दोस्त नहीं. 

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

मैंने उनके साथ एक प्रोजेक्ट पर काम किया था, वो बस एक सामान्य-सी चीज थी. इसके अलावा मैं अपने काम में बहुत बिजी हूं. ये सब मेरी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं रखते…

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

संग्राम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि- एक-दूसरे को डेट करना वगैरह मेरी प्राथमिकता नहीं है. मेरी जिंदगी की प्राथमिकताएं बिल्कुल अलग हैं.

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

दरअसल, संग्राम के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाहों को पायल के क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह फिर से तूल मिली. इस बातों से एक्टर तंग आ चुके हैं. 

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

संग्राम और पायल ने सालों डेट करने के बाद 2022 में इंटीमेट वेडिंग की थी, लेकिन अब इस शादी में लगातार आती दरार की खबरों ने एक्टर को गुस्सा दिला दिया है. 

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler