मुश्किल में करोड़पति एक्ट्रेस की शादी! पति का चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, हीरोइन संग बढ़ी नजदीकियां? 

16 SEP 2025

Photos: Instagram @payalrohatgi

संग्राम सिंह और एक्ट्रेस पायल रोहतगी का रिश्ता एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि संग्राम की नजदीकियां किसी दूसरी एक्ट्रेस संग बढ़ रही हैं.

चर्चा में संग्राम-पायल की शादी?

Photos: Instagram @payalrohatgi

नई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि संग्राम सिंह पत्नी पायल को चीट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ महीनों से संग्राम की नजदीकियां एक्ट्रेस निकिता रावत संग बढ़ रही हैं. 

Photos: Instagram @payalrohatgi

करीबी सूत्र ने न्यूज एजेंसी संग बातचीत में संग्राम और एक्ट्रेस निकिता की बढ़ती नजदीकियों को कंफर्म किया है. 

Photos: Instagram @payalrohatgi

सूत्र ने बताया- निकिता और संग्राम दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा ही बहुत सीक्रेटिव रखा है. लेकिन वो एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं. 

Photos: Instagram @payalrohatgi

'वो दोनों जब तक खुद को पूरी तरह से कंफर्टेबल महसूस नहीं करते, तब तक इस रिश्ते को सबकी नजरों से दूर रखना चाहते हैं. '

Photos: Instagram @payalrohatgi

सूत्र ने आगे बताया कि संग्राम और निकिता बीते 6 महीनों से एक दूसरे के साथ हैं. उनका रिश्ता गुजरते वक्त के साथ गहरा होता जा रहा है. 

Photos: Instagram @payalrohatgi

इस वजह से पायल और निकिता के बीच तनाव की चर्चा भी हो रही है. हालांकि, इन तीनों में से किसी ने भी इस बारे में अभी तक कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा है. इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. 

Photos: Instagram @payalrohatgi

बता दें कि इसी साल जुलाई में पायल रोहतगी ने पति संग्राम सिंह के चैरिटेबल फाउंडेशन के डायरेक्टर की पोस्ट से अपने इस्तीफे की घोषणा करके फैंस को चौंका दिया था. 

Photos: Instagram @payalrohatgi

दोनों के तलाक की खबरें भी वायरल हुई थीं. मगर संग्राम ने शादी टूटने की खबरों को गलत बताया था. अब एक बार फिर दोनों का रिश्ता चर्चा में है. 

Photos: Instagram @payalrohatgi

हालांकि, अभी तक संग्राम या पायल ने निकिता संग उनके अफेयर की रिपोर्ट्स पर रिएक्ट नहीं किया है.

Photos: Instagram @payalrohatgi