17 SEPT 2025
Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler/nikita_rawal
एक्टर और रेसलर संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की शादी में लंबे समय से खटपट की खबरें हैं. लेकिन फिर दोनों साथ आकर इन बातों पर विराम लगा देते हैं.
Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler
अब खबरें हैं कि संग्राम सिंह ने पायल को चीट किया है इसलिए उनके बीच विवाद हो रही है. रेसलर का नाम एक्ट्रेस निकता रावल संग जोड़ा जा रहा है.
Photo: Instagram @nikita_rawal
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों पर संग्राम ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इस पर हैरानी जताते हुए चीटिंग की खबरों को बेबुनियाद करार दिया है.
Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler
एक इंटरव्यू में संग्राम ने कहा- कुछ समय पहले, मुझे उनके शो में इंवाइट किया गया था. जिसके 6 एपिसोड थे. मैं वहां बस एक बार बतौर जज गया था.
Photo: Instagram @nikita_rawal
निकिता रील भी बनाती हैं. हम हमारी टीम के साथ आपस में बस 3-4 बार मिले हैं. ये मुलाकात निकिता के दूसरे शो को लेकर थी.
Photo: Instagram @nikita_rawal
वो मुझे सर बुलाती हैं. मैं उन्हें सम्मान देते हुए जी बोलता हूं. इसके अलावा मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं जानता हूं. मैं हर किसी से प्यार और इज्जत से बात करता हूं.
Photo: Instagram @nikita_rawal
लेकिन ये शॉकिंग है कैसे बड़े मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना वैरिफाई बेबुनियाद अफवाहों को पब्लिश किया जा रहा है. पहले कम से कम मुझसे तो पूछ लो.
Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler
मैं इन बातों में अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करना चाहता. मेरा फोकस सोसायटी पर है. मैं अभी दिसंबर में होने वाले MMA 2 (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) मैच की तैयारियों में बिजी हूं.
Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler
संग्राम का कहना है पहले भी उन्हें लेकर झूठी खबरें फैली हैं. वो कहते हैं- बोला गया मेरा तलाक होने वाला है. इससे मैं दुखी था. मैं बार बार सॉफ्ट टारगेट बन रहा हूं.
Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler