28 Nov 2025
Photo: Instagram @imsangitaghosh
'देश में निकला होगा चांद' से घर-घर में मशहूर हुईं संगीता घोष, पिछले 25 सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं.
Photo: Instagram @imsangitaghosh
हाल ही में एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा कि उनके लिए ये जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं थी.
Photo: Instagram @imsangitaghosh
संगीता ने कहा- टीवी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. मैंने बेस्ट डायरेक्टर्स, एक्टर्स और प्रोडक्शन हाउसेस के साथ काम किया है.
Photo: Instagram @imsangitaghosh
टीवी का स्टारडम आज भी है. पर हां, इंडस्ट्री में सर्वाइव करना और शो का हिस्सा बने रहना मेरे क्या किसी के लिए भी आसान नहीं होता.
Photo: Instagram @imsangitaghosh
मैं अपनी जगह टीवी पर बना सकी, इसके लिए मुझे खुद को शाबाशी देनी चाहिए. मेहनत करके मैं यहां तक पहुंच पाई हूं.
Photo: Instagram @imsangitaghosh
मेरी किस्मत का भी कुछ न कुछ खेल रहा है कि मैं यहां तक आ सकी. अपने टैलेंट को दर्शकों को दिखा सकी हूं.
Photo: Instagram @imsangitaghosh
बाकी अब मैं सोचती हूं कि टीवी की जगह अब मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमाऊं. काम करूं.
Photo: Instagram @imsangitaghosh