8 Nov 2025
Photo: Instagram @sandymridul
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस संध्या मृदुल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो बात अलग है कि ये स्क्रीन से अभी के लिए दूर हैं.
Photo: Instagram @sandymridul
हाल ही में संध्या का ट्रोल्स ने एजिंग को लेकर मजाक उड़ाया, जिसका दो टूक जवाब एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए दिया.
Photo: Instagram @sandymridul
संध्या ने कहा- ये एंटी-एजिंग, एंटी-एजिंग क्या लगाया हुआ है यार. क्या तुम भगवान हो जो एजिंग को रोक सकते हो?
Photo: Instagram @sandymridul
भगवान भी इस एंटी-एजिंग के चक्कर में ऊपर बुला लेता है. तो बकवास न करो यार. इतने टाइम से तुमने हमारा पागल बनाया है.
Photo: Instagram @sandymridul
फेयरनेस, फेयरनेस करने की जरूरत नहीं है. क्या कर लिया, क्या उखाड़ लिया तुमने कि एंटी-एजिंग तुम्हारी उखाड़ लेगी.
Photo: Instagram @sandymridul
हॉर्मोन्स संभाल लोगे तुम लोग क्या. लेडीज लोग के हार्मोनियम बज चुके हैं. एंटी-एजिंग के लिए कुछ भी बकवास करने की जरूरत नहीं.
Photo: Instagram @sandymridul
बता दें कि संध्या जब भी अपनी राय किसी मुद्दे पर रखती हैं तो खुलकर रखती नजर आती हैं. यूजर्स को संध्या ने सही जवाब दिया.
Photo: Instagram @sandymridul