26 OCT 2025
Photo: Instagram @sandymridul
बॉलीवुड और टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस संध्या मृदुल इन दिनों एक ट्रेंडिंग समस्या का सामना कर रही हैं.
Photo: Instagram @sandymridul
संध्या को सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स होने की वजह से काम देने से इनकार किया जा रहा है. इसपर वो भड़क गई हैं.
Photo: Instagram @sandymridul
संध्या ने फॉलोअर्स के गेम पर तंज कसते हुए कास्टिंग डायरेक्टर्स पर अपना गुस्सा उतारा है. उन्होंने कहा है कि एक्टिंग स्किल्स से क्या होगा, जाओ फॉलोअर्स लाओ.
Photo: Instagram @sandymridul
संध्या ने वीडियो में कहा- ये एक नया सिचुएशन है भाई, कि अगर फॉलोअर्स नहीं होंगे तो काम नहीं मिलेगा. भाई अगर काम नहीं दोगे तो आदमी फेमस कैसे होगा.
Photo: Instagram @sandymridul
फेमस नहीं होगा तो फॉलोअर्स कैसे मिलेंगे. फॉलोअर्स नहीं मिलेंगे तो फेमस कैसे होगा, तो काम कैसे मिलेगा. समझ रहे हैं ना आप, बड़ी असमंजस वाली बात है.
Photo: Instagram @sandymridul
ऊपर से मैनेजर अब कह रही है कि- मैम आपके हाथ से काम निकल गया क्योंकि एक तो आपके फॉलोअर्स कम थे, दूसरा आपका लुक ना बड़ा रिच है.
Photo: Instagram @sandymridul
भाई सिर्फ लुक ही रिच है, मैं नहीं, क्योंकि काम नहीं दोगे, तो फेमस नहीं होंगे ना फॉलोअर्स बढ़ेंगे, तो सिर्फ लुक ही रिच रहेगा, मैं कभी नहीं. कृप्या मदद करें.
Photo: Instagram @sandymridul
संध्या के इस पोस्ट पर कई स्टार्स कमेंट कर सहमति जता रहे हैं. अदा खान, आरती सिंह, माही विज, रिद्धिमा पंडित और यामिनी मल्होत्रा सभी उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस कह रहे हैं.
Photo: Instagram @sandymridul
बता दें, संध्या कोशिश एक आशा, जैसे हिट टीवी शोज से लेकर पेज 3, हनीमून ट्रैवल्स, साथिया जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @sandymridul