21 Dec 2025
Photo: Instagram @divasana
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विजेता सना मकबूल काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर वो एक्टिव नजर आती हैं.
Photo: Instagram @divasana
काफी समय से सना एक बीमारी से जूझ रही हैं. वो काफी दर्द में भी हैं. उनका पहले से थोड़ा वजन भी बढ़ा नजर आ रहा है.
Photo: Instagram @divasana
कई बार अपने बढ़े वजन को लेकर वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. तब जाकर सना ने बताया था कि उनकी दवाइयां चल रही हैं, जिसकी वजह से वजन बढ़ा है.
Photo: Instagram @divasana
सना अपनी तबीयत पर ध्यान दे रही हैं. हाल ही में वो उमराह करने गईं. जहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
Photo: Instagram @divasana
सना ने व्हाइट कलर का अबाया पहना हुआ है और वो खड़ी हुईं कैमरे में मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @divasana
सना ने कैप्शन में अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने लिखा है- मैं अंदर दर्द में चल रही थी, लेकिन जब बाहर आई तो शांति में थी.
Photo: Instagram @divasana
हर चीज के लिए शुक्रिया, हमेशा. उम्राह मुबारक. सना ने बताया कि पूर्व एक्ट्रेस सना खान द्वारा डिजाइन किया अबाया उन्होंने पहना हुआ है.
Photo: Instagram @divasana