उमराह करने गई मशहूर एक्ट्रेस, दर्द में चलना हुआ मुश्किल, बोली- अब मैं...

21 Dec 2025

Photo: Instagram @divasana

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विजेता सना मकबूल काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर वो एक्टिव नजर आती हैं. 

सना ने किया उमराह

Photo: Instagram @divasana

काफी समय से सना एक बीमारी से जूझ रही हैं. वो काफी दर्द में भी हैं. उनका पहले से थोड़ा वजन भी बढ़ा नजर आ रहा है. 

Photo: Instagram @divasana

कई बार अपने बढ़े वजन को लेकर वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. तब जाकर सना ने बताया था कि उनकी दवाइयां चल रही हैं, जिसकी वजह से वजन बढ़ा है. 

Photo: Instagram @divasana

सना अपनी तबीयत पर ध्यान दे रही हैं. हाल ही में वो उमराह करने गईं. जहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

Photo: Instagram @divasana

सना ने व्हाइट कलर का अबाया पहना हुआ है और वो खड़ी हुईं कैमरे में मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram @divasana

सना ने कैप्शन में अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने लिखा है- मैं अंदर दर्द में चल रही थी, लेकिन जब बाहर आई तो शांति में थी. 

Photo: Instagram @divasana

हर चीज के लिए शुक्रिया, हमेशा. उम्राह मुबारक. सना ने बताया कि पूर्व एक्ट्रेस सना खान द्वारा डिजाइन किया अबाया उन्होंने पहना हुआ है. 

Photo: Instagram @divasana