गंभीर बीमारी की चपेट में TV की मशहूर एक्ट्रेस, लिवर ट्रांसप्लांट की आई नौबत, बोली- जल्दी से...

13 June 2025

Credit: Sana Makbul

एक्ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी' विजेता सना मकबूल एक मुश्किल में फंस गई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस गंभीर बीमारी की चपेट में हैं. 

सना ने जाहिर किया दर्द

तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते पिछले दिनों सना अस्पताल में भर्ती हुई थीं. अब उन्होंने अपने फैन्स को जानकारी दी है कि वो लिवर सिरोसिस जैसी बीमारी से जूझ रही हैं. 

वो कोशिश कर रही हैं कि लिवर ट्रांसप्लांट न करवाएं और दवाओं की मदद से यूं ही ठीक हो जाए. लेकिन ऐसा हो पाना जरा मुश्किल लग रहा है. 

हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में सना ने कहा- कुछ समय से चीजें ज्यादा खराब हो रही हैं. मेरा इम्यून सिस्टम लिवर पर अटैक कर रहा है. मुझे लिवर सिरोसिस हुआ है. 

मैं कोशिश कर रही हूं मजबूत रहने की. हर रोज मैं काफी मुश्किल से बिता रही हूं. लिवर ट्रांसप्लांट को अवॉइड करने के लिए डॉक्टर्स हर कोशिश कर रहे हैं. 

मैं अभी इम्यूनोथेरेपी की शुरुआत की है. ये काफी थका देने वाली होती है. कुछ दिन मेरे मुश्किल से बीत रहे हैं. पर मैं उम्मीद नहीं खाने वाली हूं.  

मैं बस ठीक होना चाहती हूं. मेरे लिए ये आसान बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. कुछ दिन ऐसे भी जाते हैं जब मैं रोती हूं. कुछ दिन मैं हंसती हूं, पर हर दिन मैं ट्राय कर रही हूं. 

कहते हैं कि हीलिंग एक जर्नी होती है और मैं इसमें सीख रही हूं. मैं इस बीमारी को हैंडल कर रही थी, लेकिन अब मेरे काम पर इसका असर पड़ रहा है. 

कुछ चीजों पर ब्रेक लगा है और ये सब सोचकर मेरा दिल टूट रहा है. मैंने बहुत मेहनत से ये सक्सेस पाई है. और जब मैं कुछ हासिल कर रही थी, तब तबीयत खराब हो गई. 

मेरे लिए ये बीमारी फिजीकली, इमोशनली और मेंटली काफी चैलेंजिंग है. पर मैं किसी भी कीमत पर हार नहीं मानने वाली हूं. मैं और मजबूती से सामने आऊंगी.