22 दिन बाद सना खान ने दिखाई बेटे की पहली झलक, लाडले पर लुटाया प्यार, बोलीं- पेरेंट बनना...

27 JAN 2025

Credit: Instagram

शोबिज को अलविदा कह चुकीं सना खान पति और बच्चों संग जिंदगी गुजार रही हैं. सना हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं. 

सना ने दिखाई बेटे की झलक

सना ने 5 जनवरी 2025 को दूसरे बेटे को जन्म दिया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट और यूट्यूब व्लॉग के जरिए मां बनने की गुड न्यूज फैंस को दी थी. 

सना खान ने अब 22 दिन बाद अपने लिटिल प्रिंस की पहली झलक दिखाई है. उन्होंने न्यूलीबॉर्न बेटे संग फोटो शेयर की है.

फोटो में सना अपने नन्हे लाडले को गोद में लेकर बैठी नजर आ रही हैं. सना प्यार भरी नजरों से अपने लाडले को निहारती दिखीं.हालांकि, बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

सना ने बेटे की पहली झलक दिखाने के साथ नन्हे लाडले का नाम भी रिवील किया है. सना ने अपने बेटे का नाम सैयद हसन जमील रखा है. 

एक दूसरी फोटो में सना और उनके छोटे बेटे के साथ पति मुफ्ती अनस सैयद और बड़ा बेटा सैयद तारिक जमील भी दिखाई दिए. 

सना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- पेरेंट बनना अल्लाह की सबसे बड़ी ब्लेसिंग्स में से एक है.

सना की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं और उनके न्यूलीबॉर्न बेटे को दुआएं दे रहे हैं. 

बता दें कि सना खान ने साल 2020 में मुफ्ती अनस से शादी रचाई थी. शादी के बाद 2023 में उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था. अब सना दूसरी बार मां बन गई हैं.

Read Next