13 Dec 2025
Photo: Screengrab
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने बीते साल 2024 जनवरी में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी रचाई थी. सना की ये दूसरी शादी थी, लेकिन शोएब की तीसरी.
Photo: Screengrab
रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सना और शोएब अलग हो रहे हैं. दोनों के बीच अनबन चल रही हैं. शादी टूटने की कगार पर है. हालांकि, दोनों में से अबतक किसी की भी ओर से कन्फर्मेशन नहीं आया है.
Photo: Screengrab
बता दें कि शोएब ने जब तीसरी शादी सना से की थी तो उससे पहले वो 14 साल सानिया मिर्जा के साथ रहे. दोनों का एक बेटा भी है, जिसकी परवरिश सानिया कर रही हैं.
Photo: Screengrab
इससे पहले भी खबरें आईं थीं कि शोएब और सना के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. Siasat.com के अनुसार, दोनों असल में तलाक की ओर बढ़ सकते हैं.
Photo: Screengrab
जब शोएब ने सना के साथ प्राइवेट शादी की थी तो उस समय फोटोज आने के बाद काफी बवाल हुआ था. दोनों काफी ट्रोल हुए थे.
Photo: Screengrab
शोएब की पर्सनल लाइफ पर बात करें तो उन्होंने भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के साथ अप्रैल 2010 में शादी की थी.
Photo: Screengrab
सानिया के परिवार ने कन्फर्म किया था कि प्लेयर शोएब ने 'कुछ महीने पहले' चुपके से तलाक ले लिया था. हालांकि किसी ने भी वजह नहीं बताई कि आखिर दोनों ने अपने रास्ते अलग क्यों किए.
Photo: Screengrab