20 Sep 2025
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficia
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में समृद्धि शुक्ला दर्शकों के बीच काफी चर्चा में आ रही हैं. पिछले दो साल से ये शो का हिस्सा बनी हुई हैं.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficia
करियर में समृद्धि काफी ग्रो कर रही हैं. हाल ही में Filmibeat Prime पर एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ, रिलेशनशिप और पार्टनर पर बात की.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficia
समृद्धि ने बताया कि वो आजकल किसी को डेट नहीं कर रही हैं. वो चाहती हैं कि जिसके साथ वो रिश्ते में आए, उसी से शादी करें. वो सीरियस रिश्ता चाहती हैं.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficia
हालांकि, अभी समृद्धि किसी को डेट नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस ने सपने जरूर बुने हुए हैं. उम्मीद कर रही हैं कि जल्दी ही उनकी शादी होगी.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficia
समृद्धि ने कहा- अभी मैं बहुत बिजी चल रही हूं. शादी के लिए समय चाहिए. मैं रोज 12 घंटे काम कर रही हूं. ऐसे में मैं पति को टाइम कब दूंगी.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficia
हर रिलेशनशिप को वक्त देना पड़ता है. आप अगर लव मैरिज कर रहे हो या फिर अरेंज, समय देना बहुत जरूरी होता है. फिर मेरे अंदर ये बात है कि मैं लोगों को बहुत जल्दी दिलचस्पी नहीं दिखाती.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficia
हां, अगर मुझे पर्सनैलिटी पसंद आई तो मैं आगे बढ़ना पसंद करूंगी. मेरे लिए लुक्स मैटर नहीं करते हैं. पर मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर जो भी हो वो लड़ाई से दूर रहे.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficia