12 Sep 2025
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficial
टीवी एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला आजकल राजन शाही के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में समृद्धि ने आर्थिक तंगी को लेकर बात की.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficial
समृद्धि ने बताया कि बचपन से ही उन्होंने गरीबी देखी है. लाइफ और काम को लेकर समृद्धि का ओपीनियन काफी अलग रहा है. समृद्धि ने कहा- मैंने कभी अपने पेरेंट्स से कुछ नहीं मांगा.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficial
घर में जो हालात थे, वो मैं देखती थी और समझती भी थी. बहुत कम उम्र में मैंने कमाना शुरू कर दिया था, जिससे मैं अपनी पढ़ाई का खर्च उठा सकूं.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficial
मैं अपने पिता पर बोझ नहीं बनना चाहती थी. क्योंकि मेरे पिता ही थे जो सिर्फ कमाते थे. मैंने बचपन में जो भी कमाया, उसे अकाउंट में रखा जो मेरी मां देखती थीं.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficial
समृद्धि सिर्फ 5-6 साल की थीं, जब कमाना शुरू कर दिया था. समृद्धि ने कहा- मैंने ऑडिशन दिया था. मैं उसमें सिलेक्ट तो नहीं हुई थी, लेकिन मुझे 200 रुपये जरूर मिले थे.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficial
मैंने बचपन से ही पैसे की वैल्यू को समझा है. हम एक्टर्स नहीं जानते कि जिस प्रोजेक्ट पर हम काम कर रहे हैं, वो कब तक चलेगा. हमारे पास कब तक पैसे आते रहेंगे.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficial
मेरे लिए आर्थिक रूप से मजबूत होना इसलिए भी बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर काम नहीं भी रहा और मुझे घर बैठना पड़ा तो मुझे जिंदगी जीने के लिए, सर्वाइव करने के लिए पैसों की जरूरत होगी, जो मेरे पास होने चाहिए.
Photo: Instagram @samridhiishuklaofficial