मुंबई में एक्ट्रेस ने बनाया करोड़ों का घर, होटल से कम नहीं नजारा, जल्द होगा गृहप्रवेश 

3 Jan 2025

PHOTO: Screengrab 

संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी ने नए साल पर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने फैन्स को अपने नए घर का टूर कराया है.

 संभावना ने दिखाई नए घर की झलक 

PHOTO: Screengrab 

संभावना के घर की एंट्री उनके और उनके पेट्स के नाम से होती है. एक्ट्रेस के घर का कलर ऑफ व्हाइट और ग्रे है.

PHOTO: Screengrab 

कपल ने सोफे पेट फ्रेंडली बनाए हैं. लिविंग रूम काफी आलीशान और सुकून देने वाला है. लिविंग रूम में ही मार्बल का डाइनिंग टेबल रखा है.

PHOTO: Screengrab 

घर की सबसे अच्छी बात ये है कि हर रूम के साथ एक बालकनी जुड़ी हुई है, जिससे बाहर का खूबसूरत नजारा दिखता है. 

PHOTO: Screengrab 

संभावना का किचन भी हाईटेक है. कमरों के बेड वास्तु के हिसाब से बने हुए हैं.

PHOTO: Screengrab 

क्योंकि अविनाश राइटर हैं. इसलिए उन्होंने कमरे में बुक के लिए एक यूनिक सेल्फ बनवाई है. वहां पर वो अपनी किताबों का कलेक्शन रखेंगे.

PHOTO: Screengrab 

संभावना ने अपने सास-ससुर के लिए भी एक रूम बनवाया है, हर रूम में स्टोरेज के लिए काफी स्पेस दिया गया है.

PHOTO: Screengrab 

अविनाश और संभावना ने कमरे में एक छोटा और प्यारा सा मंदिर भी बनवाया है. 

PHOTO: Screengrab 

संभावना का घर बड़ा और लैविश है. अभी घर में सामान शिफ्ट नहीं हुआ. वो जल्द ही गृह प्रवेश करने वाली हैं.

PHOTO: Screengrab 

Read Next