3 Jan 2025
PHOTO: Screengrab
संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी ने नए साल पर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने फैन्स को अपने नए घर का टूर कराया है.
PHOTO: Screengrab
संभावना के घर की एंट्री उनके और उनके पेट्स के नाम से होती है. एक्ट्रेस के घर का कलर ऑफ व्हाइट और ग्रे है.
PHOTO: Screengrab
कपल ने सोफे पेट फ्रेंडली बनाए हैं. लिविंग रूम काफी आलीशान और सुकून देने वाला है. लिविंग रूम में ही मार्बल का डाइनिंग टेबल रखा है.
PHOTO: Screengrab
घर की सबसे अच्छी बात ये है कि हर रूम के साथ एक बालकनी जुड़ी हुई है, जिससे बाहर का खूबसूरत नजारा दिखता है.
PHOTO: Screengrab
संभावना का किचन भी हाईटेक है. कमरों के बेड वास्तु के हिसाब से बने हुए हैं.
PHOTO: Screengrab
क्योंकि अविनाश राइटर हैं. इसलिए उन्होंने कमरे में बुक के लिए एक यूनिक सेल्फ बनवाई है. वहां पर वो अपनी किताबों का कलेक्शन रखेंगे.
PHOTO: Screengrab
संभावना ने अपने सास-ससुर के लिए भी एक रूम बनवाया है, हर रूम में स्टोरेज के लिए काफी स्पेस दिया गया है.
PHOTO: Screengrab
अविनाश और संभावना ने कमरे में एक छोटा और प्यारा सा मंदिर भी बनवाया है.
PHOTO: Screengrab
संभावना का घर बड़ा और लैविश है. अभी घर में सामान शिफ्ट नहीं हुआ. वो जल्द ही गृह प्रवेश करने वाली हैं.
PHOTO: Screengrab