'बच्चा चाहिए' मां बनने के लिए तड़पी हीरोइन, नहीं रुके आंसू, पति ने बंधाई हिम्मत

26 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

संभावना सेठ भोजपुरी और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. संभावना व्लॉगिंग के जरिए यूट्यूब पर भी छाई रहती हैं.

संभावना हुईं इमोशनल 

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

नवरात्री के मौके पर उन्होंने नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मां बनने को लेकर इमोशनल हो जाती हैं. 

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial

संभावना माता रानी की पूजा करके उठती हैं. इसके बाद वो एक फैन के भेजे हुए गिफ्ट देख रही होती हैं. गिफ्ट के साथ उनके लिए एक खत भी था.

PHOTO: Screengrab 

संभावना के फैन की मां ने लिखा कि मैं आपको बहुत प्यार करती हूं. रब आपको एक बच्चा दे. संभावना खत पढ़ते हुए रो देती हैं और कहती हैं कि बच्चा चाहिए.

PHOTO: Screengrab 

एक्ट्रेस इतनी इमोशनल हो जाती हैं कि वो व्लॉग छोड़कर रूम में चली जाती हैं. 

PHOTO: Screengrab 

अविनाश फैन्स से कहते हैं कि दुआओं के लिए शुक्रियाा. आप बस दुआ दीजिए, गिफ्ट की जरूरत नहीं है. 

PHOTO: Screengrab 

संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. एक्ट्रेस 7-8 बार IVF से प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाईं.

PHOTO: Instagram @sambhavnasethofficial