'सोना चाहते थे भोजपुरी सुपरस्टार्स', संभावना सेठ का छलका दर्द, बोलीं- बहुत बुरा हाल...

14 Nov 2025

Photo: Instagram @sambhavnasethofficial

भोजपुरी इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपना नाम बनाया है. इनमें से एक संभावना सेठ भी हैं. 

संभावना के साथ हुआ गलत

Photo: Instagram @sambhavnasethofficial

हाल ही में एक इंटरव्यू में संभावना ने बताया कि उनके साथ भी भोजपुरी सिनेमा में कास्टिंग काउच हो चुका है. 

Photo: Instagram @sambhavnasethofficial

संभावना ने कहा कि भोजपुरी स्टार्स को सेक्शुअल प्रीडेटर्स की तरह वहां लोग देखते हैं. मेरे साथ भी काफी बार हुआ है. 

Photo: Instagram @sambhavnasethofficial

वहां लोग फायदा उठाने के लिए ही बैठे होते हैं. इंडस्ट्री में ये होता है. हालांकि, चीजें बदली हैं, लेकिन खत्म नहीं हुई हैं, न ही होंगी. 

Photo: Instagram @sambhavnasethofficial

मैंने भोजपुरी में अपने पहले गाने से ही इतना नाम कमा लिया था तो मेरे लिए चीजें काफी ईजी रहीं. हालांकि, मैंने भी झेला. 

Photo: Instagram @sambhavnasethofficial

डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, वहां मौजूद लोग काफी चीजें कहते थे. मेरे कानों में वो आती थीं, लेकिन उनकी मुझे डायरेक्ट बोलने की हिम्मत नहीं पड़ी. 

Photo: Instagram @sambhavnasethofficial

वो कहते थे कि ये सब करो, हम तुम्हें हीरोइन बना देंगे. मैंने हाथ जोड़ लिए. मैं एक दिन आइटम सॉन्ग करके खुश हूं. जो पैसा मुझे कमाना था वो मैंने कमा लिया. ये सब मेरे से नहीं होता. 

Photo: Instagram @sambhavnasethofficial

Read Next