30 Oct 2025
Photo: Youtube Screengrab
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अपना सपनों का आशियाना खरीद लिया है. ये काफी बड़ा है. 26वीं मंजिल पर है.
Photo: Youtube Screengrab
इसकी झलक संभावना ने हाल ही में यूट्यूब व्लॉग में दिखाई. फैन्स भी ये देखकर काफी इम्प्रेस नजर आए. संभावना और अविनाश में मिलकर ये घर बनाया है.
Photo: Youtube Screengrab
ये घर 3BHK है. इसमें सबसे बड़ा हॉल है, जिसे साथ एक बालकनी अटैच्ड है. इसके बाद एक पाउडर बाथरूम है जो गेस्ट के लिए बनवाया गया है.
Photo: Youtube Screengrab
साथ में किचन है. वास्तु को ध्यान में रखते हुए ये घर संभावना और अविनाश ने पूरा करवाया है. किचन के साथ बेडरूम है जो काफी बड़ा है. इसके साथ भी एक बालकनी अटैच्ड है.
Photo: Youtube Screengrab
2 रूम्स और हैं. इनमें से एक अविनाश ने खुद के लिए रखा है, जिसमें वो मेडिटेशन, योगा और स्टडी टेबल रखेंगे. ऐसा संभावना ने फैन्स को बताया है.
Photo: Youtube Screengrab
इसके बाद एक और रूम है जो गेस्ट के लिए रखा गया है. संभावना ने ये भी बताया कि पहले वाले घर से ये घर दोगुना बड़ा है.
Photo: Youtube Screengrab
सिर्फ इतना ही नहीं, एक और तीसरा घर बन रहा है जो और भी बड़ा है. हालांकि उससे बनने में अभी समय लगेगा. आने वाले सालों में वहां भी शिफ्ट होंगे.
Photo: Youtube Screengrab