17 Oct 2025
Photo: Instagram @maisamayhoon
इंडिया के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन समय रैना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाका किया है. वो हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल यानी एक्टर दिलीप जोशी से मिले.
Photo: Instagram @maisamayhoon
समय ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें वो दिलीप जोशी के साथ खड़े होकर पोज देते नजर आए. कॉमेडियन ने अपने पोस्ट के लिए फैंस के कैप्शन का सुझाव भी मांगा.
Photo: Instagram @maisamayhoon
जिस तरह समय का अंदाज है, उनके फैंस भी उसी अंदाज में फोटो के लिए कैप्शन देते नजर आए. एक ने जलेबी फाफड़ा की जगह जलेबी लफड़ा लिखा. वहीं दूसरे ने लिखा कि दोनों की किस्मत एक जैसी है.
Photo: Instagram @maisamayhoon
क्योंकि उन दोनों के पास सोढ़ी है. किसी ने समय की इंडियाज गॉट लेटैंट कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'एक को बबीता जी की डेट चाहिए, दूसरे को कोर्ट से डेट मिल रही है.'
Photo: Instagram @maisamayhoon, Screengrab
समय दिलीप जोशी से एक दिवाली पार्टी में मिले जहां चंकी पांडे और सुनील ग्रोवर भी शामिल थे. कॉमेडियन ने उनके साथ भी फोटो शेयर किए और अपनी पार्टी की एक झलक भी दिखाई.
Photo: Instagram @maisamayhoon
समय रैना की बेबाकी अक्सर उन्हें सुर्खियों में लेकर आती रहती है. कुछ समय पहले वो आर्यन खान की वेब सीरीज की स्क्रीनिंग में भी गए थे, जहां कॉमेडियन ने 'से नो टू क्रूज' वाली टी-शर्ट पहनी थी.
Photo: Yogen Shah
बता दें कि इंडियाज गॉट लेटैंट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद समय वापस अपने शोज में लग चुके हैं. कुछ समय पहले ही दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में उनका 'स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड' कॉमेडी शो भी हुआ था.
Photo: Instagram @maisamayhoon