'ये पेड पोस्ट...', समय रैना ने की आर्यन खान की तारीफ, शो को क्यों बताया खतरा?

19 Sep 2025

Photo: Yogen Shah

आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर 17 सितंबर की शाम हुआ. इस इवेंट में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना भी पहुंचे.

समय रैना ने ली चुटकी

Photo: Yogen Shah

इवेंट में समय रैना एक सिंपल ब्लैक टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, जिस पर लिखा था 'Say no to cruise'. सोशल मीडिया पर ये फोटो भयंकर वायरल हुई.

Photo: Yogen Shah

इससे आप समझ ही गए होंगे कि क्यों समय रैना को अपने डार्क ह्यूमर के लिए जाना जाता है. अब इवेंट के बाद उन्होंने आर्यन के लिए पोस्ट किया है. इस पोस्ट में भी वो चुटकी लेना नहीं भूले.

Photo: Instagram/@maisamayhoon

समय रैना ने पोस्ट कर लिखा, 'आर्यन खान को अमेजिंग शो बनाने के लिए बधाई. ये इतना तीखा और मजेदार है कि मुझे डर लग रहा है. यह वाकई में बहुत अच्छा है '

Photo: Instagram/@maisamayhoon

रैना ने आगे लिखा, 'आर्यन उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिनसे मैं मिला हूं, लेकिन उसने जो बनाया है वह खतरा है. आपके लिए बहुत खुश हूं भाई.'

Photo: Instagram/@maisamayhoon

इसी के साथ अंत में समय रैना चुटकी लेना नहीं भूले और लिखा, 'ये कोई पेड पोस्ट नहीं है. वो मैं बाद में डालूंगा, ये दिल से है.'

Photo: Yogen Shah