15 Sep 2025
Photo: Instagram @samarthjurel, @realvikasjainn
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन 12 सितंबर के दिन अचानक हॉस्पिटल में भर्ती हुए. उनके हाथ में गंभीर चोट आई थी.
Photo: Screengrab
विक्की के हाथ में कांच का ग्लास टूट गया था जिसके कारण उन्हें 45 टांके लगे और उनकी सर्जरी भी हुई. इस मुश्किल वक्त में उनके साथ अंकिता शामिल थीं.
Photo: Instagram @officialsandipssingh
विक्की की चोट की खबर सबसे पहले लाफ्टर शेफ फेम समर्थ जुरेल ने फैंस को दी थी. उन्होंने हॉस्पिटल से विक्की का वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अंकिता और उनके पति संग मस्ती के मूड में दिखे.
Photo: Screengrab
दोनों विक्की और समर्थ लाफ्टर शेफ के दौरान अच्छे दोस्त बने थे. अब उनकी दोस्ती की एक झलक भी देखने मिली है. समर्थ ने अंकिता के पति संग मजेदार वीडियो पोस्ट किया है.
Photo: Instagram @samarthjurel
समर्थ ने विक्की संग चोट लगने के बाद एक मजेदार रील बनाई है जिसमें वो लड़कियों और लड़कों के एक्सीडेंट होने के बाद अलग-अलग रिएक्शन्स दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
Video: Instagram @samarthjurel
जहां एक तरफ लड़किया चोट लगने के बाद उसके दर्द से जूझ रही हैं. वहीं विक्की हाथ में चोट लगने के बावजूद नाच रहे हैं, जिसमें समर्थ अपना हाथ शर्ट में छिपाकर उनका साथ दे रहे हैं.
Photo: Screengrab
सोशल मीडिया पर यूजर्स समर्थ और विक्की का ये वीडियो देखने के बाद हंस-हंसकर लोटपोट हो गए हैं. बल्कि एक यूजर ने अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का डायलॉग लिखा, 'कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं.'
Photo: Screengrab
बता दें कि समर्थ जुरेल को 'बिग बॉस सीजन 17' में पहली बार देखा गया था. उस दौरान वो एक्ट्रेस ईशा मालविया के बॉयफ्रेंड थे. इसके बाद वो लाफ्टर शेफ शो में आए जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी.
Photo: Instagram @samarthjurel