जन्नत जुबैर संग समर्थ ने की फ्लर्टिंग, Ex गर्लफ्रेंड ईशा को लगी मिर्ची? भारती ने लिए मजे

17 DEC 2025

Photo: Instagram @samarthjurel/jannatzubair29

कलर्स का कुकिंग शो लाफ्टर शेफ 3 दर्शकों को खूब गुदगुदा रहा है. शो में समर्थ जुरैल हंसाने को कोई मौका नहीं छोड़ते.

भारती की समर्थ को सलाह

Photo: Instagram @samarthjurel

नया प्रोमो सामने आया है जिसमें वो जन्नत जुबैर संग फ्लर्ट करते दिखे. वो एक्ट्रेस से कहते हैं- मैं तुम्हारी भी गलती बनना चाहती हूं.

Photo: Instagram @jannatzubair29

ऐसा उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के उस कमेंट पर कहा, जिसमें उन्होंने समर्थ संग रिलेशन को अपनी गलती बताया था. इसी पर समर्थ ने सटायर मारा.

Photo: Instagram @samarthjurel

लेकिन जन्नत एक्टर को साफ कहती हैं कि वो उन्हें अपनी गलती नहीं बनाना चाहतीं. वो जिंदगी में इतनी बड़ी बड़ी गलतियां नहीं करती हैं.

Photo: Instagram @jannatzubair29

जन्नत और समर्थ के इन मोमेंट्स को अभिषेक कुमार कैप्चर करते हैं. हार्ट का जेस्चर बनाकर उन्हें छेड़ते हैं. ये देख पीछे से भारती आती हैं और अभिषेक को मारती हैं.

Photo: Instagram @colorstv

वो अभिषेक को समझाते हुए कहती हैं- चलो यहां से. छोड़ो इन लड़कियों का पीछा. ये लड़कियां बहुत चालाक होती हैं. मुस्कुराकर सारे काम करवा लेती हैं.

Photo: Instagram @laughterqueen

हर्ष ने मुझे 1 बच्चे के लिए कहा था. मैंने मुस्कुराकर उससे दूसरा बच्चा भी करवा लिया. भारती की कॉमेडी सुन ईशा मालवीय समेत सब हंसने लगते हैं.

Photo: Instagram @laughterqueen

मालूम हो, भारती दूसरी बार मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी के बीच वो कुकिंग शो लाफ्टर शेफ को शूट कर रही हैं. शो में उनका सब बेहद ख्याल रखते हैं.

Photo: Instagram @laughterqueen