करोड़पति हसीना जन्नत पर लट्टू समर्थ, कैमरे पर किया फ्लर्ट, इरिरेट होकर बोलीं- निकलो यहां से...

23 DEC 2025

Photo: Instagram @jannatzubair29/samarthjurel

लाफ्टर शेफ सीजन 3 में जन्नत जुबैर और समर्थ जुरैल का बॉन्ड लोगों को पसंद आ रहा है. वे साथ में क्यूट नजर आते हैं.

जन्नत-समर्थ का बॉन्ड

Photo: Instagram @jannatzubair29

समर्थ कई बार जन्नत संग फ्लर्ट करते दिखे हैं. हालिया एपिसोड में एक बार फिर उनकी ट्यूनिंग देखने को मिली है.

Photo: Instagram @samarthjurel

एक वीडियो सामने आया है जिसमें समर्थ जानबूझकर जन्नत के काउंटर पर आते हैं. फिर उनपर लाइन मारते हुए दिखे.

Photo: Instagram @jp_editxz

जन्नत के हाथ में कलर लगा है. वो समर्थ से कहती हैं- अगर ये तुमने अपने मुंह पर छपवा लिया, तो मैं मान जाऊंगी.

Photo: Instagram @jannatzubair29

अब जन्नत ने ऐसा कहा हो, और समर्थ उन्हें पटाने का भला मौका कैसे छोड़ते. समर्थ ने सामने से आकर जन्नत का हाथ अपने दोनों गालों पर रखा.

Photo: Instagram @samarthjurel

समर्थ का ये जेस्चर देखकर जन्नत शॉक्ड हो जाती हैं. वो एक्ट्रेस से कहते हैं- अब तो तुम मुझे मान गईं ना मैं कौन हूं.

Photo: Instagram @jannatzubair29

जन्नत तब इरिटेट होते हुए कहती हैं- हां मान गई, अब निकलो यहां से. शो में अक्सर उन दोनों का फन बैंटर चलता रहता है.

Photo: Instagram @samarthjurel

कलर्स का ये कुकिंग-कॉमेडी शो फैंस के बीच हिट हो गया है. शो में जन्नत की एल्विश यादव संग भी केमिस्ट्री देखने को मिलती है.

Photo: Instagram @jannatzubair29