26 Dec 2025
Photo: Screengrab
कपूर खानदान ने इस साल भी क्रिसमस सेलिब्रेशन काफी धूमधाम से मनाया. हर बार की तरह इस बार वाली पार्टी में भी सभी अपने बेस्ट आउटफिट में नजर आए.
Photo: Screengrab
लाइमलाइट जिसने चुराई वो कोई और नहीं, बल्कि रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी थीं. मेकअप और सिम्पल जीन्स-हुडी पहनकर समारा पार्टी में पहुंची थीं.
Photo: Screengrab
पैप्स के कैमरे में वो जब कैद हुईं तो सभी की नजरें उनपर पड़ीं. मां रिद्धिमा कपूर और नानी नीतू कपूर के साथ समारा ने पोज दिए.
Photo: Screengrab
हर बार की तरह इस बार भी समारा पैप्स को देखकर मुस्कुराईं. स्टाइल में पोज दिए और मां से कहा कि वो अभी रुक जाए, उन्हें पैप्स को फोटोज देने हैं.
Photo: Screengrab
फैन्स की निगाहें नीतू कपूर पर भी टिकीं. कुछ ने इस बात को नोटिस किया कि समारा एकदम नानी की तरह दिखाई देती हैं.
Photo: Screengrab
उनका कहना था कि जैसी नीतू कपूर बचपन में नजर आती थीं, बिल्कुल वैसी ही समारा दिखती हैं. वैसा ही चेहरा, वैसे ही नैन-नक्श.
Photo: Screengrab
फैन्स ने समारा के फोटोज-वीडियोज पर कॉमेंट कर लिखा है- माशाल्लाह, कितनी क्यूट टीनेजर है ये. बिल्कुल नानी पर गई है.
Photo: Screengrab