13 OCT 2025
Video: Instagarm @samantharuthprabhuoffl
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैंस उनका पोस्ट देख कंफ्यूज हो गए हैं.
Video: Instagarm @samantharuthprabhuoffl
दरअसल, समांथा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ फोटोज में वो पूजा करती हुई नजर आ रही हैं.
Video: Instagarm @samantharuthprabhuoffl
समांथा ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है. लाइट मेकअप और हाफ टाई हेयर में एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही हैं.
Video: Instagarm @samantharuthprabhuoffl
समांथा को लाल जोड़े में पूजा करते देख फैंस कंफ्यूज हो गए हैं. कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद समांथा ने नया घर लिया है. वो गृह प्रवेश पूजा कर रही हैं.
Video: Instagarm @samantharuthprabhuoffl
वहीं, कुछ यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद समांथा दूसरी शादी करने जा रही हैं. हालांकि, समांथा ने पोस्ट में कुछ साफ तौर पर नहीं बताया है कि आखिर सच क्या है? इसलिए उनकी लेटेस्ट पोस्ट पर सस्पेंस बरकरार है.
Video: Instagarm @samantharuthprabhuoffl
बता दें कि लंबे समय से समांथा को लेकर ऐसी चर्चा है कि नागा चैतन्या संग तलाक के बाद वो फिल्ममेकर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं.
Video: Instagarm @samantharuthprabhuoffl
दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. हालांकि, राज और समांथा ने कभी अपने अफेयर की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया.
Video: Instagarm @samantharuthprabhuoffl
बता दें कि समांथा की शादी साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य संग हुई थी. मगर 4 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी करके घर बसा लिया है.
Video: Instagarm @samantharuthprabhuoffl