25 Nov 2025
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने पिछले कुछ समय में काफी वजन कम कर लिया है. इस बात को लेकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे थे.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
अब सामंथा ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने अपने शोल्डर्स की मसल्स को फ्लॉन्ट किया है. बाइसेप्स भी काफी अच्छे बने नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
सामंथा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- एक्शन मोड बीस्ट मोड. कुछ साल पहले मैंने गिवअप कर दिया था इस बात पर कि मैं फिर से स्ट्रॉन्ग नहीं हो पाऊंगी.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
मुझे लगा था कि मेरे जीन्स में ही नहीं रहा है. मैं दूसरे लोगों को देखती थी, जिनकी बैक काफी अच्छी शेप में नजर आती थी. और सोचती थी कि मैं कभी ऐसी नहीं बन पाऊंगी.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
पर मैं गलत थी. और सच कहूं तो अच्छा ही हुआ कि मैं गलत साबित हुई. तो अब मैं आप लोगों को दिखा रही हूं, क्योंकि मुझे यहां तक पहुंचने में काफी इन्टेन्स वर्कआउट करना पड़ा.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
मैंने उन दिनों में भी वर्कआउट किया, जब मैं पूरी तरह गिवअप कर चुकी थी. कुछ बदल ही नहीं रहा था. क्विट करना मेरे लिए आसान विकल्प था.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
मसल्स को बनाना बहुत जरूरी है, सिर्फ इसलिए नहीं कि आप अच्छे दिखते हो, बल्कि लाइफ और उम्र के लिए भी. जैसे-जैसे उम्र में बढ़ते हो स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग जरूरी होती है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl