21 OCT 2025
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
साउथ सिनेमा की सेंसेशनल एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें खास वजह से वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
दरअसल, समांथा का नाम लंबे समय से मशहूर शादीशुदा डायरेक्टर राज निदिमोरु संग जुड़ रहा है. समांथा और राज को अक्सर एक दूसरे संग टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
खास बात ये है कि इस साल समांथा ने दिवाली का जश्न भी राज संग ही मनाया. उन्होंने राज और परिवार संग जश्न की तस्वीरें साझा की हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड राज संग पोज देती नजर आ रही हैं. रिलेशनशिप की चर्चा के बीच समांथा को राज संग देखकर उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा और राज की तस्वीर वायरल हो रही है. फैंस कमेंट सेक्शन में उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उनके रिश्ते को परिवार ने मंजूरी दे दी है? क्योंकि परिवार के लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
दिवाली पर ग्रीन सूट में समांथा खूबसूरत लग रही हैं. उनके चेहरे पर खास सुकून और खुशी दिखाई दी. समांथा को खुश देखकर फैंस के चेहरे भी खिल उठे हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. एक्ट्रेस की शादी एक्टर नागा चैतन्य से साल 2017 में हुई थी, मगर 2021 में दोनों का तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
वहीं, दूसरी ओर राज निदिमोरु भी शादीशुदा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज ने 2015 में श्यामली डे से शादी रचाई थी.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
ये भी कहा जाता है कि दोनों का 2022 में तलाक हो गया था. लेकिन उन्होंने कभी तलाक की खबरों को कंफर्म नहीं किया. अब सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं.
Photo: Instagram @shhyamalide