07 June 2025
Credit: Instagram
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की लव लाइफ अक्सर चर्चे में रहती है. पिछले कुछ समय से उनका नाम डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है.
एक्ट्रेस को कई बार डायरेक्टर संग देखा जा चुका है. नागा चैतन्य से डिवोर्स के बाद समांथा के अफेयर के चर्चे काफी तेज हो गए हैं. हालांकि इस बार वो फिर सुर्खियों में आई हैं लेकिन इस बार वजह कुछ और है.
हाल ही में समांथा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने एक बैकलेस रेड ड्रेस पहनी थी. वीडियो में वो 'Nothing to hide' लिख रही हैं जो उनके एक ऐड का हिस्सा है.
लेकिन इस वीडियो में फैंस का जिस चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान गया वो था उनकी पीठ से हटा 'YMC' टैटू. जो एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य संग अपनी शादी के दौरान बनवाया था.
दरअसल समांथा और नागा चैतन्य पहली बार साल 2010 में आई फिल्म 'ये माया चेसावे (YMC)' के दौरान मिले थे. वहां से दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत हुई जिसके बाद साल 2017 में उनकी शादी हो गई.
इसी दौरान समांथा ने अपने शरीर पर तीन टैटू बनवाए थे जिसमें से एक 'YMC' टैटू भी उनकी पीठ पर बना था. फैंस अब अंदाजा लगा रहे हैं कि डिवोर्स के चार साल बाद एक्ट्रेस ने फाइनली अपना टैटू हटवा लिया है.
समांथा और नागा चैतन्य की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी. दोनों ने शादी के चार सालों के बाद साल 2021 में एक-दूसरे से डिवोर्स लिया. हालांकि नागा अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.
उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली है. वहीं समांथा डिवोर्स के बाद अपने एक्टिंग करियर में बिजी हो गई हैं. वो लगातार अच्छे और बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रही हैं.