4 Dec 2025
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर को डायरेक्टर राज निदिमोरू से शादी रचा ली थी. उनकी दूसरी शादी के चर्चे लगातार हो रहे हैं.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
समांथा ने अपनी शादी के बाद पति राज निदिमोरू संग खूबसूरत फोटोज शेयर की थीं. अब उन्होंने एक अनदेखी फोटो शेयर कर फनी कैप्शन लिखा है.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
इसमें एक्ट्रेस वरमाला हाथों में पकड़े खड़ी हैं. वो पति राज को देखकर हंस रही हैं. राज भी मुस्कुराते लग रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- वो पल जब आपको समझ आए कि आप अब उसकी प्रॉब्लम हो.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
राज संग समांथा ने कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में लिंग भैरवी विवाह किया है. इस प्राइवेट सेरेमनी में हुई शादी में दोनों के करीबी शामिल हुए थे.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
अपनी दूसरी शादी के लिए समांथा ने सिंपल मगर एलिगेंट लुक को अपनाया था. इसमें उन्हें लाल सिल्क साड़ी पहने देखा गया. बालों में गजरा और सोने के जेवर पहने एक्ट्रेस कमाल लग रही थी.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
समांथा की शादी के साथ-साथ उनकी डायमंड रिंग और मंगलसूत्र भी चर्चा में रहे. एक्ट्रेस ने पोर्ट्रेट-कट वाली खूबसूरत और अनोखी वेडिंग रिंग पहनी थी.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
इस शादी की खुशी समांथा रुथ प्रभु के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. हालांकि राज की पहली पत्नी और तलाक भी सुर्खियों में बने हुए हैं.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl