समांथा ने 9 महीने पहले की थी सगाई? वेडिंग फोटो में डायमंग रिंग देखकर लगे कयास

2 DEC 2025

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

समांथा रुथ प्रभु को उनका मिस्टर परफेक्ट मिल गया है. 1 दिसंबर को उन्होंने बॉयफ्रेंड राज निदिमारू संग शादी की.

समांथा-राज की शादी

Photo: Instagram @shilpareddy.official

कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में उन्होंने राज संग शादी की. इंस्टा पर उनकी वेडिंग फोटोज वायरल हैं.

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

उनकी एंगेजमेंट रिंग की काफी चर्चा है. लेकिन यहां पर एक खुलासा हुआ है. समांथा की रिंग देखकर फैंस को उनकी गुपचुप सगाई का हिंट मिला है.

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

यूजर्स का दावा है एक्ट्रेस ने फरवरी 2025 में सगाई कर ली थी. इसी साल वेलेंटाइन्स डे से पहले समांथा ने फोटो डंप शेयर किया था.

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

वो एक फोटो में पिंक आउटफिट में पोज दे रही थीं. तब उनकी उंगली में डायमंड शेप्ड रिंग देखी गई थी. तब भी लोगों के बीच सगाई की खबरें उड़ी थीं.

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

फैंस उनकी शादी की फोटोज देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि कपल ने फरवरी में ही सगाई कर ली थी. लेकिन रिवील अब जाकर हुआ है.

Photo: Instagram @shilpareddy.official

समांथा और राज को सीरीज फैमिली मैन के सेट पर प्यार हुआ था. दोनों एक दूसरे के साथ हैंगआउट करते दिखे, तभी से उनके अफेयर में होने के कयास लगे.

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

कुछ समय पहले ही उनका रिश्ता कंफर्म हुआ है. अब शादी कर समांथा और राज अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत कर चुके हैं.

Photo: Instagram @shilpareddy.official