9 Dec 2025
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने फिल्ममेकर राज निदिमोरु से दूसरी शादी कर ली है. 1 दिसंबर का दिन दोनों के लिए काफी खास रहा है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. करीब 30 लोग इनकी शादी में शामिल हुए थे. समांथा ने रेड बनारसी साड़ी पहनी थी. वहीं राज सिम्पल कुर्ता पायजामे में नजर आए थे.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा की शादी के अलावा एक टॉपिक और है जो सोशल मीडिया पर चर्चित है. वो है समांथा का हिंदू रीति-रिवाज से शादी करना.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
रिपोर्ट्स की मानें तो समांथा ने राज से शादी करने के लिए क्रिश्चेनिटी नहीं बल्कि हिंदू धर्म अपनाया इसलिए हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
हालांकि, समांथा ने अपना धर्म बदला है या नहीं, इसको लेकर एक्ट्रेस ने अबतक कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. लेकिन समांथा ने जब पहले नागा चैतन्य से शादी की थी तो दो धर्मों के मुताबिक की थी.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
हिंदू और क्रिश्चियन. इससे पता लगा था कि समांथा ने अपने धर्म का त्याग भी नहीं किया है. जबकि उनकी शादी एक हिंदू धर्म को फॉलो करने वाले घर में हुई थी.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
देखा जाए तो काफी समय से समांथा हिंदू धर्म को फॉलो भी करती नजर आ रही हैं. इसके अलावा कुछ स्टेटमेंट्स में भी समांथा की बातों से लगा कि वो रिलीजियस प्रैक्टिस बदल चुकी हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl