6 Dec 2025
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु दूसरी शादी रचाई के बाद काम पर लौट गई हैं. समांथा ने 1 दिसंबर को डायरेक्टर राज निदिमोरू से शादी की थी.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
समांथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इसमें उन्हें अपनी टीम के साथ अपनी वैनिटी वैन में बैठे देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
मेकअप करवाने के लिए समांथा कुर्सी पर बैठी हुई हैं. उनके साथ डायरेक्टर नंदिनी रेड्डी और मेकअप आर्टिस्ट अवनी रंभिया हैं. सब मिलकर बातें करते हुए हंस रहे हैं.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
ये फोटो समांथा 5 दिसंबर को शेयर की. इससे पहले उन्होंने पति राज निदिमोरू संग शादी की अनदेखी फोटो इंस्टा पर डाली थी, जिसमें वरमाला होती देखी जा सकती है.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
1 दिसंबर को कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में समांथा और राज ने शादी रचाई थी. इंटीमेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों के करीबी पहुंचे थे.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
हाल ही में समांथा को नो मेकअप लुक में एयरपोर्ट पर देखा गया था. शादी के बाद पहली बार एक्ट्रेस को देख फैंस खुश हो गए थे. उनके हाथों की मेहंदी पर सबका ध्यान था.
Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl