तलाक के बाद सुपरस्टार की EX वाइफ से छिना काम, बिखरी जिंदगी, एक्ट्रेस बोली- औरत को शादी के बाद...

17 SEP 2025

Photos: Instagram @samantharuthprabhuoffl

एक्टर लक्ष्मी मांचू ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि तलाक के बाद एक सुपरस्टार की एक्स वाइफ को टॉलीवुड इंडस्ट्री ने साइडलाइन कर दिया. 

इंडस्ट्री में होता है भेदभाव?

Photos: Instagram @lakshmimanchu

Great Andhra संग बातचीत में लक्ष्मी मांचू ने बिना किसी का नाम लिए दावा किया एक्ट्रेस काम करने के लिए बेताब है. मगर उन्हें लगातार रिजेक्ट किया जा रहा है. 

Photos: Instagram @lakshmimanchu

लक्ष्मी मांचू ने कहा- एक सुपरस्टार की एक्स वाइफ हैं, जो इसी इंडस्ट्री में काम करती हैं. उनका तलाक हो चुका है. तब से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. उन्हें जो फिल्म पहले ऑफर हुई थी, वो भी उनसे छीन ली गई है. 

Photos: Instagram @lakshmimanchu

'वो अच्छा काम मिलने का इंतजार कर रही है. मुझे उनका नाम लेने की जरूरत नहीं है.' लक्ष्मी मांचू की इस बात पर रिपोर्टर ने पूछा कि क्या वो समांथा रुथ प्रभु के बारे में बात कर रही हैं?

Photos: Instagram @lakshmimanchu

लक्ष्मी मांचू ने इसपर आगे कहा- आपको लगता है कि मैं समांथा के बारे में बोल रही हूं. लेकिन कोई भी एक सुपरस्टार नहीं है. कम से कम 5-6 का तलाक हो चुका है. मैं उन सभी के क्लोज हूं. 

Photos: Instagram @samantharuthprabhuoffl

'लेकिन मेरा सवाल ये है कि क्या एक मर्द इन चीजों का सामना करता है. उसकी जिंदगी कभी नहीं बदलती.' 

Photos: Instagram @samantharuthprabhuoffl

'लेकिन एक महिला जैसे ही शादी करती है. उसके बच्चे होते हैं, सास-ससुर होते हैं तो उसकी काफी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. हमें कोई आजादी नहीं देता, ये हमें खुद से लेनी पड़ती है. '

Photos: Instagram @samantharuthprabhuoffl

बता दें कि समांथा ने साल 2017 में  नागा चैतन्य से शादी की थी. मगर 4 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद समांथा मुश्किल दौर से गुजरी हैं. 

Photos: Instagram @samantharuthprabhuoffl