शादीशुदा डायरेक्टर के प्यार में एक्ट्रेस, बांहों में हुई रोमांटिक, तलाक के 4 साल बाद रचाएगी दूसरी शादी? 

9 July 2025

Credit: Samantha Instagram

साउथ सिनेमा की सेंसेशनल एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सु्र्खियों में हैं. 

कंफर्म किया रिश्ता?

दरअसल, समांथा ने सोशल मीडिया पर US वेकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें सामने आने के बाद फिल्ममेकर राज निदिमोरु संग समांथा की डेटिंग की चर्चाएं एक दफा फिर जोरों-शोरों से हो रही हैं.  

समांथा कई सारे फोटोज में रूमर्ड बॉयफ्रेंड राज निदिमोरु संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में राज निदिमोरु एक्ट्रेस समांथा के कंधे पर हाथ रखे नजर आए. समांथा भी राज को बांहों में थामें नजर आईं. 

दोनों की स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. एक दूसरी फोटो में रूमर्ड लव कपल राज निदिमोरु और समांथा किसी रेस्टोरेंट में साथ बैठे दिखाई दिए. दोनों का बॉन्ड देखते ही बनता है. 

समांथा और राज निदिमोरु को एक साथ इतना खुश और कंफर्टेबल देखकर फैंस का मानना है कि दोनों प्यार में हैं. उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. 

फैंस कमेंट सेक्शन में समांथा से पूछ रहे हैं कि क्या राज संग उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. यूजर ने लिखा- क्या अब रिश्ता ऑफिशियल है. मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. दूसरे ने लिखा- समांथा के चेहरे पर ग्लो दिख रहा है. 

राज निदिमोरु की बात करें तो वो पहले से ही शादीशुदा हैं. हालांकि, पत्नी श्यामली डे से सेपरेट हो गए हैं. उनके तलाक को लेकर कुछ ऑफिशियल जानकारी नहीं है. उनके रिश्ते का सच वही बता सकते हैं.

वहीं, समांथा की बात करें तो वो भी तलाकशुदा है. शादी के 4 साल बाद 2021 में उनका नागा चैतन्य संग तलाक हो गया था. अब लगता है कि तलाक के 4 साल बाद वो फिर प्यार में हैं.