3 DEC 2025
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा रुथ प्रभु दूसरी शादी के बाद लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर चुकी हैं. पति राज संग वो हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
1 दिसंबर को कपल ने शादी रचाई. जानकारी के मुताबिक, शादी के चंद घंटों के बाद दोनों को एयरपोर्ट पर देखा गया. वो गोवा हनीमून के लिए जा रहे थे.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि समांथा ने एयरपोर्ट पर मैरिड लाइफ और हनीमून पर बात की.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा ने कहा- मैंने कभी जिंदगी में इतनी खुशी महसूस नहीं की. राज मुझे किस तरह कंप्लीट करते हैं, बयां नहीं कर सकती.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा ने बताया कि वो 1 दिन के लिए गोवा हनीमून पर जा रहे हैं. जब रिपोर्टर्स ने उनसे पूछा कि सिर्फ 1 दिन का हनीमून क्यों?
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
हसंते हुए समांथा ने कहा- अभी के लिए मैं इतना ही मैनेज कर सकती हूं. 4 तारीख से मेरी शूटिंग शुरू होनी है. हम प्रॉपर हनीमून के लिए बाद में जाएंगे.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा का शादी के बाद राज के परिवार ने जोरदार स्वागत किया है. राज निदिमोरू की बहन शीतल ने एक्ट्रेस के लिए स्पेशल नोट लिखा था.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछली बार हॉरर कॉमेडी मूवी शुभम में दिखी थीं. फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl