3 Sep 2025
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
साउथ सेंसेशन समांथा रुथ प्रभु अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. समांथा का नाम लंबे समय से फिल्ममेकर राज निदिमोरु संग जुड़ रहा है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा का अब लेटेस्ट पोस्ट सामने आने के बाद फैंस का मानना है कि उन्होंने राज निदिमोरु संग अपने रिश्ते को इनडायरेक्टली कंफर्म किया है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
दरअसल, समांथा ने इंस्टाग्राम पर दुबई ट्रिप से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है-'What I see vs What you see'
Video: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा ने ट्रिप से अलग-अलग हैप्पी मेंट्स साझा किए. वीडियो में समांथा पहले मुस्कुराते हुए दिखाई दीं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
इसके बाद एक जगह वो किसी शख्स का हाथ थामें नजर आईं. हालांकि, उन्होंने शख्स का चेहरा रिवील नहीं किया.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
फैंस का मानना है कि समांथा के वीडियो में नजर आए शख्स उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड और फिल्ममेकर राज निदिमोरु हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस राज निदिमोरु का नाम लिख रहे हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उनकी डेटिंग की खबरों ने फिर से तूल पकड़ ली है. फैंस एक्ट्रेस के लिए खुश हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. उन्होंने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी. मगर 2021 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
वहीं, राज निदिमोरु भी पहले से शादीशुदा हैं. हालांकि, पत्नी शयामली डे से वो अलग हो गए हैं. मगर दोनों ने तलाक को लेकर कभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी. अब सच तो वही दोनों बता सकते हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl