तलाकशुदा डायरेक्टर-1 बेटी के पिता से की समांथा ने दूसरी शादी? दावे में कितनी सच्चाई

2 DEC 2025

Photo: Instagram @shilpareddy.official

समांथा रुथ प्रभु मिस से मिसेज बन गई हैं. 1 दिसंबर को उन्होंने अपने लव ऑफ लाइफ राज निदिमारू संग शादी की.

समांथा-राज की शादी 

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

वेडिंग फोटोज में राज संग उनकी केमिस्ट्री को पसंद किया गया है. इंटरनेट पर राज निदिमारू की पहली शादी को लेकर तमाम अटकलें चल रही हैं.

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

दावा किया गया कि राज की पहली शादी से बेटी है. राज की पहली शादी श्यामली डे संग हुई थी.

Photo: Instagram @shilpareddy.official

एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें राज ने अपनी गोद में एक बच्ची को पकड़ा हुआ है. कहा गया कि ये राज और श्यामली की बेटी है.

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

इस दावे में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, राज और श्यामली ने 2022 में तलाक ले लिया था.

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

राज और श्मायली की कोई संतान नहीं है. बेटी को लेकर फैली खबरें झूठी हैं. राज की गोद में दिखी बच्ची को-डायरेक्टर कृष्णा डीके की बेटी थी.

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl

राज और समांथा दूसरी बार शादी कर अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू कर चुके हैं. फैंस उन्हें खुश देखकर गदगद हैं.

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl