'दूसरों का घर तोड़कर...' समांथा ने रचाई दूसरी शादी, एक्ट्रेस ने मारा ताना?

2 Dec 2025

PHOTO: Instagram @samantharuthprabhuoffl

1 दिसबंर 2025 समांथा रुथ प्रभु की जिंदगी की यादगार तारीख बन गई है. एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर राज निदिमोरु से शादी करके जिंदगी का नया सफर शुरू किया है.

तमिल एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल

PHOTO: Instagram @samantharuthprabhuoffl

समांथा और राज की शादी के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की नई कहानियां-पोस्ट वायरल हो रही हैं. इंटरनेट पर तमिल एक्ट्रेस पूनम कौर की पोस्ट की भी चर्चा है.

PHOTO: Instagram @samantharuthprabhuoffl

पूनम ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दूसरों का घर तोड़कर अपना बनाओ. दुखद. सशक्त, शिक्षित और आत्ममुग्ध महिलाएं, जो पीआर कैम्पेन के माध्यम से बड़ी दिखाई जाती हैं. 

PHOTO: Instagram @puunamkhaur

आगे उन्होंने लिखा कि पैसों से निराश और कमजोर पुरुषों को खरीदा जा सकता है. पूनम ने पोस्ट में राज या समांथा का नाम नहीं मेंशन किया है. 

PHOTO: Screengrab 

पूनम कौर की पोस्ट के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने इस पोस्ट के जरिए समांथा पर निशाना साधा है. 

PHOTO: Instagram @puunamkhaur

राज और समांथा दोनों की ही ये दूसरी शादी है. समांथा की पहली शादी एक्टर नागा चैनत्य संग हुई थी. शादी के चार साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. 

PHOTO: Instagram @samantharuthprabhuoffl

राज की शादी श्यामाली डे से हुई थी. राज और श्यामाली डे ने कभी अपने तलाक को कंफर्म नहीं किया है. पर ये जरूर कहा जाने लगा कि समांथा की वजह से राज अपनी पत्नी से अलग हो गए. 

PHOTO: Instagram @samantharuthprabhuoffl